आयुर्वेद में औषधियों का सच में महासागर है। अगर सही मायने में इंसान को औषधियों की पहचान हो तो आयुर्वेद में ऐसी ऐसी औषधियाँ है जो एक 70 वर्ष के बुजुर्ग को भी 40 वर्ष के पुरुष के समान कर दे।
इसके लिए कुछ चीजों का मालूम होना बहुत जरूरी है:
सही औषधियों की पहचान,
औषधियों की मात्रा की पहचान,
सबसे पहले बात करते है सही औषधियों की पहचान के बारे में:
बाजार मे कई तरह की औषधियाँ उपलब्ध है। कहीं असली और कहीं नकली भी होती है। लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए नकली चीजों को ही असली औषधियाँ कहकर बेच देते है।
उसके बाद सभी लोगों को ये नहीं मालूम होता की दरअसल शीघ्रपतन और स्तंभन दोष को रोकने के लिए कौन सी औषधियाँ कारगर होंगी।
और अगर औषधियों की जानकारी होने के बाद ये बहुत जरूरी है की औषधियों की मात्रा का पता होना। की कौन सी औषधि की मात्रा कितनी होनी चाहिए जिस से की एक अच्छी दवा बनाई जा सके।
औषधियां जैसे कि सफ़ेद मूसली ,काली मूसली, स्काकुल मूसली सेमल मूसली ,रुमी मस्तगी, सालम पंजा, पीला शतावर काले कौंच की शुद्ध गिरी ,श्यामा तुलसी बीज, असगन्ध गूलर फल ,मकरध्वज रजत भस्म, मुक्ता भस्म, स्वर्ण भस्म, वज्र भस्म ,प्रवाल पिष्टी, चंद्रपुटी ,असली शुद्ध शिलाजीत ,असली केसर। इसी तरह की कम से कम 12-13 औषधियों की उम्र के हिसाब से सही मात्रा मे पीस कर ये तैयार की जाती हैं।
हम इन औषधियों द्वारा पुरुष की उम्र और समस्या के मुताबिक सभी के लिए अलग से दवाई तैयार करते है। जिस से उनकी समस्या का उपाय भी पूरी तरह से होता है और इसका कोई भी किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है।
इस दवा का असर थोड़ा धीरे जरूर होता है क्योंकि ये पूरी तरह से शुद्ध औषदियों से बनाई जाती है। लेकिन असर पूरी तरह से होता है।
इस से एक बेहतरीन दवा बनाई जाती है जिस से वीर्य मे कमी, शीघ्रपतन और स्तंभन दोष को पूरी तरह से दूर किया जा सकता है।
इस दवा अब तक कई लोग फायेदा लेकर एक अच्छी सेक्स लाइफ इन्जॉय कर रहे है।
ये सभी जड़ी बूटियाँ सेक्स संबंधी सभी समस्याओं का हाल करने मे सक्षम है।
धन्यवाद।
ऐसी ही और जानकारी के लिए ब्लॉग को जरूर फॉलो करें। और अगर आप सेक्स या सेक्स संबंधित किसी भी समस्या की कोई भी जानकारी लेना चाहते है तो कमेन्ट करके पूछ सकते है।
अगर किसी पुरुष को शीघ्रपतन की या फिर लिंग में तनाव नया आने की परेशानी है तो उसे आयुर्वेदिक इलाज लेना चाहिए जिस से वो पूरी तरह से ठीक होकर संभोग पूरा आनंद ले सकते है।
और जानकारी के लिए आप हमसे भी संपर्क कर सकते है।
इस समस्या का समाधान जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी करवाना चाहिए। इसको जितना टालोगे उतना ये समस्या बड़ी होती जाएगी जो की आखिर में पूर्ण रूप से नपुंसकता का रूप ले लेती है।
इसके समाधान के लिए अथवा इसके जड़ से समाधान के लिए शुद्ध जड़ी बूटियों से बनी आयुर्वेदिक दवा ले सकते है। इसका एक मात्र इलाज आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों द्वारा ही संभव है। जिस तरह से ये समस्या जड़ में जाकर आपको तमाम तरह से परेशान करती है उसी तरह से आयुर्वेदिक औषधियाँ इसे जड़ से समाप्त करने में सक्षम होती हैं।
इसके लिए आप हमसे दवा ले सकते है। हमारे यहाँ उम्र और समस्या के आधार पर ही हर किसी के लिए अलग से दवा तैयार की जाती है।
औषधियाँ जैसे की ,सफ़ेद मूसली, काली मूसली, स्काकुल मूसली, सेमल मूसली, रुमी मस्तगी, सालम पंजा, पीला शतावर, काले कौंच की शुद्ध गिरी ,श्यामा तुलसी बीज, असगन्ध गूलर फल ,मकरध्वज रजत भस्म, मुक्ता भस्म, स्वर्ण भस्म, वज्र भस्म, प्रवाल पिष्टी, चंद्रपुटी, असली शुद्ध शिलाजीत, असली केसर इत्यादि।
आयुर्वेदिक औषधि द्वारा इसका इलाज जरूर ज्यादा समय लेता हैं लेकिन आपको उसका पूरा फर्क उसी से होता है।
हमारी दवाई से कई लोग आज अपनी सेक्स लाइफ इन्जॉय कर रहे है।
आप शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, स्वपन दोष और नपुंसकता की दवा हमसे मँगवा सकते हैं।
दवाई हर व्यक्ति के लिए उसकी उम्र और समस्या के हिसाब से कम से कम 11-12 औषधियों से निर्मित की जाती हैं जो की पूरी तरह से शुद्ध होती हैं।
किसी भी शहर, किसी भी गाँव मे ये दवा courier द्वारा भेजी जाती हैं। जो की पूरे भारत मे कहीं भी 3-4 दिनों मे कहीं भी मँगवा सकते हैं।
अगर आपको दवा किसी दूसरे देश में मंगवानी हैं तो भी आप संपर्क कर सकते है।
WE SHIP WORLDWIDE
दोस्तों मेरा ये जो ब्लॉग है इसका मकसद है सेक्स समस्याओं के बारे मे आपको सही जानकारी देना। अथवा अपनी शुद्ध जड़ी बूटियों से बनी दवा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना ताकि सभी अपने पार्टनर के साथ सेक्स को पूरी तरह से इन्जॉय कर सके।
आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो फेसबुक पेज को लाइक जरूर करे। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए फॉलो करें (Follow) भी करे ।
अगर आप भी इन समस्या से परेशान है तो SHREE GANESH HERBAL PRODUCTS की आयुर्वेदिक औषधि से तैयार दवा ले सकते है। जिसे बहुत से लोगो ने इस्तेमाल किया है और स्वस्थ हुए है और एक अच्छी सेक्स लाइफ को एन्जॉय कर रहे है।
दवाई की और जानकारी के लिए आप उपचार (Treatments) के बटन को क्लिक कर सकते हैं ।
2 Comments
शिघ्र पतन में सबसे कारगर व इस बिमारी को हमेशा के लिए मिटा देनी वाली दवा कोनसी है।
ReplyDeleteऊपर के लेख के जिस दवा का जिक्र किया गया है उस से शीघ्रपतन और लिंग की कमजोरी दोनों ठीक होगी। दवा आप हमसे ले सकते है। उसके लिए व्हाट्सप्प पर या कॉल पर बात कर सकते है- 9911443084
Deleteधन्यवाद।