शीघ्रपतन मतलब संभोग के दौरान पुरुष का वीर्य जल्दी स्खलित हो जाना। या फिर संभोग से से पहले ही स्त्री को नग्न अवस्था में देख कर या फिर फोरप्ले के दौरान ही स्खलित हो जाना।
अगर हफ्ते में एक दो बार ऐसा हो तो ये कोई समस्या नहीं है। आप बिल्कुल ठीक और स्वस्थ है। ऐसा तब भी हो सकता है जब पुरुष किसी टेंशन में हो अथवा उसका पूरी तरह से सेक्स करने का मन ही न हो या फिर किसी तरह की डर की स्थिति में भी ऐसा हो सकता है।
लेकिन अगर हर हफ्ते में ये एक या दो बार होने लगे समझ लीजिए की आने वाले समय में ये बढ़ जाएगा। जो आगे जाकर रोज होने लगेगा। ये शीघ्रपतन होने की शुरुआत है। कोशिश कीजिए की जब ऐसा होने लगे तो पहले ही इसका इलाज करने से इसे जल्दी से पूरी तरह से जड़ से खत्म किया जा सकता है। वरना ज्यादा बढ़ने पर जरूर थोड़ा अधिक समय लग सकता है।
शीघ्रपतन के निवारण के लिए आप आयुर्वेद का सहारा ले सकते है। आयुर्वेदिक दवाओं से ही शीघ्रपतन और स्तंभन दोष पूरी तरह से जड़ से खत्म किया जा सकता है। इसको जड़ से खत्म करने के लिए आप कम से कम 3-4 महीना इसकी दवाई नियमित रूप से लीजिए। दवाई पूरी तरह से प्राकृतिक औषधियों से तैयार की जानी चाहिए। ऐसी बहुत सी औषधियाँ है जिनके सही मिश्रण से शीघ्रपतन और स्तंभन दोष जैसी समस्या खत्म की जा सकती है जैसे कि:
सफ़ेद मूसली ,काली मूसली, स्काकुल मूसली, सेमल मूसली ,रुमी मस्तगी, सालम पंजा, पीला शतावर, काले कौंच की शुद्ध गिरी ,श्यामा तुलसी बीज, असगन्ध गूलर, फल ,मकरध्वज, रजत भस्म, मुक्ता भस्म, स्वर्ण भस्म, वज्र भस्म, प्रवाल पिष्टी, चंद्रपुटी ,असली शुद्ध शिलाजीत ,असली केसर आदि।
ये दवा आपकी उम्र और समस्या के हिसाब से हर व्यक्ति के लिए अलग से तैयार की जाती है, जिस वजह से इसका किसी भी तरह का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता। आप इस के लिए हमसे बात करके ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।
मेरा ये आर्टिकल पसदं आया हो तो जरूर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और लाइक करे, शीघ्रपतन के लिए आयुर्वेदिक दवा की जानकारी के लिए नीचे कमेंट भी कर सकते है।आयुर्वेदिक दवाओं जिनमे शुद्ध प्राकृतिक औषधियां हो उस से ही शीघ्रपतन और स्तंभन दोष की समस्या पूरी तरह से 100% ठीक होगी और वो भी जड़ से। इसके लिए आप हमसे दवा ले सकते है।दवा की अधिक जानकारी के लिए उपचार (TREATMENTS) के ऑप्शन में जाये। या फिर कमेंट बॉक्स में बताये।
आयुर्वेदिक औषधि द्वारा इसका इलाज जरूर ज्यादा समय लेता हैं लेकिन आपको उसका पूरा फर्क उसी से होता है।
हमारी दवाई से कई लोग आज अपनी सेक्स लाइफ इन्जॉय कर रहे है।
आप शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, स्वपन दोष और नपुंसकता की दवा हमसे मँगवा सकते हैं।
दवाई हर व्यक्ति के लिए उसकी उम्र और समस्या के हिसाब से कम से कम 11-12 औषधियों से निर्मित की जाती हैं जो की पूरी तरह से शुद्ध होती हैं।
किसी भी शहर, किसी भी गाँव मे ये दवा courier द्वारा भेजी जाती हैं। जो की पूरे भारत मे कहीं भी 3-4 दिनों मे कहीं भी मँगवा सकते हैं।
अगर आपको दवा किसी दूसरे देश में मंगवानी हैं तो भी आप संपर्क कर सकते है।
WE SHIP WORLDWIDE
दोस्तों मेरा ये जो ब्लॉग है इसका मकसद है सेक्स समस्याओं के बारे मे आपको सही जानकारी देना। अथवा अपनी शुद्ध जड़ी बूटियों से बनी दवा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना ताकि सभी अपने पार्टनर के साथ सेक्स को पूरी तरह से इन्जॉय कर सके।
आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो फेसबुक पेज को लाइक जरूर करे। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए फॉलो करें (Follow) भी करे ।
अगर आप भी इन समस्या से परेशान है तो SHREE GANESH HERBAL PRODUCTS की आयुर्वेदिक औषधि से तैयार दवा ले सकते है। जिसे बहुत से लोगो ने इस्तेमाल किया है और स्वस्थ हुए है और एक अच्छी सेक्स लाइफ को एन्जॉय कर रहे है।
दवाई की और जानकारी के लिए आप उपचार (Treatments) के बटन को क्लिक कर सकते हैं ।
admin@shreeganeshherbal.com
0 Comments